scorecardresearch
 
Advertisement

America-Russia: रूसी राष्ट्रपति पर अमेरिका की सख्त टिप्पणी, 'पुतिन को सत्ता में रहने नहीं दे सकते'

America-Russia: रूसी राष्ट्रपति पर अमेरिका की सख्त टिप्पणी, 'पुतिन को सत्ता में रहने नहीं दे सकते'

रूस और यूक्रेन के बीच की जंग को 32 दिन हो गए हैं, लेकिन स्थिति में बदलाव नहीं हुआ है. आज से ठीक 31 दिन पहले यूक्रेन पर हमले का आदेश देते हुए पुतिन ने तीन टारगेट सेट किये थे. जिनमें से दो टारगेट रूस ने अचीव कर लिये हैं. वहीं पोलैंड से अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन में रूस और पुतिन पर जबरदस्त प्रहार बोला है. बाइडेन ने अपने संबोधन में कहा है कि पुतिन लोकतंत्र का गला घोंट रहे हैं और रुस नाटो देशों में घुसने की कभी भी जुर्रत ना करे. बाइडेन ने ये भी कहा कि यूरोप के देश रूस पर अपनी तेल की निर्भरता कम करे और तेल खरीद कर युद्ध मशीन की मदद ना करे.

From Poland, US President Joe Biden has spoken a tremendous attack on Russia and Putin. Biden has said in his address that Putin is strangling democracy and that Russia should never dare to enter NATO countries. Biden also said that the countries of Europe should reduce their oil dependence on Russia and do not help the war machine by buying oil.

Advertisement
Advertisement