scorecardresearch
 
Advertisement

Indian Media की तारीफ कर निशाने पर आए Joe Biden, देनी पड़ी सफाई

Indian Media की तारीफ कर निशाने पर आए Joe Biden, देनी पड़ी सफाई

भारतीय मीडिया (Indian Media) की तारीफ कर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) निशाने पर आ गए हैं. हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से व्हाइट हाउस में मुलाकात की थी. जो बाइडेन ने इस दौरान भारतीय मीडिया की तारीफ की थी और अमेरिका के रिपोर्टर्स की आलोचना करते हुए कहा था कि वे कई बार विदेशी नेता के सामने मुद्दे से भटक जाते हैं. White House की Press Secretary Jen Psaki को इस मामले को लेकर America के कई पत्रकारों के तीखे सवालों का सामना करना पड़ा. हालांकि, Jen ने भी राष्ट्रपति Joe Biden के बयान का बचाव किया और कहा कि वे किसी भी पत्रकार को ठेस नहीं पहुंचाना चाहते थे. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement