रूस और यूक्रेन के युद्ध में न्यूक्लियर अटैक का खतरा तो है ही अब केमिकल अटैक का खतरा भी बढ़ता जा रहा है. नाटो ने भी यूक्रेन पर केमिकल अटैक के खतरे की आशंका जताई है. अगर ऐसा हुआ तो इस अटैक का असर पूरे यूरोप को भोगना पड़ सकता है. हालांकि इस तरह की सूरत में नाटो ने भी जवाबी कार्रवाई की चेतावनी दी है. नाटो ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि यूक्रेन पर जीत हासिल करने के लिए रूस किसी भी हद तक जा सकता है और ऐसी स्थिति में अलर्ट रहने की जरूरत है. देखें रिपोर्ट
NATO has also expressed the possibility of chemical attack on Ukraine. However, in such a situation, NATO has also warned of retaliation. NATO issued a warning saying that Russia can go to any extent to win Ukraine and there is a need to be alert in such a situation.