प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से ओवल आफिस में मुलाकात के बाद भारत-अमेरिका ने संयुक्त बयान में कहा कि उन्होंने सभी प्रकार के आतंकवाद की निंदा को दोहराया और अलकायदा तथा लश्कर सहित आतंकवादी नेटवर्कों को खत्म करने और आतंकवादियों के सुरक्षित पनाहगाहों को मिटाने की अपनी प्रतिबद्धता की फिर से पुष्टि की.