बगदाद में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश पर एक इराकी पत्रकार ने जूते फेंक दिए. यह वाकया तब हुआ, जब बुश इराक के प्रधानमंत्री नूर-अल-मलिकी के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे. पहले जूते से बुश ने किसी तरह खुद को बचाया ही था, कि इसके तुरंत बाद उस पत्रकार ने अपना दूसरा जूता भी उनकी ओर फेंक दिया.