scorecardresearch
 
Advertisement

VIDEO: यूक्रेन का साथ न देने पर भड़की जर्नलिस्ट, ब्रिटिश पीएम को सुनाई खरी-खरी

VIDEO: यूक्रेन का साथ न देने पर भड़की जर्नलिस्ट, ब्रिटिश पीएम को सुनाई खरी-खरी

अमेरिका को पता है कि यूक्रेन को नाटो में शामिल करना आसान नहीं है. लेकिन फिर भी वो यूक्रेन को रूस के खिलाफ उकसाता रहा. लेकिन जब रूस से मुकाबला करने की नौबत आई तो यूक्रेन को अमेरिका और ब्रिटेन ने रूस से लड़ने के लिए अकेला छोड़ दिया. इस बात का गुस्सा यूक्रेन के लोगों में भी है. आज यूक्रेन की एक पत्रकार ने ब्रिटेन के पीएम को इसे लेकर निरुत्तर कर दिया. यूक्रेन की पत्रकार ने बोरिस जाॅनसन से युद्ध को लेकर सवाल किया और उन्हें खूब खरी खोटी सुनाई. पत्रकार ने कहा कि पुतिन से जुड़े लोग लंदन में सुरक्षित हैं, उन लोगों पर कोई कार्रवाई होती दिखाई नहीं दे रही है. देखें ये पूरी रिपोर्ट.

America knows that making Ukraine a member of NATO is not easy. But still, it continued to incite Ukraine against Russia. But when the war started Ukraine was left alone by the US and Britain. Today, a journalist from Ukraine Prime Minister of Britain Boris Johnson about the war and scolded him for not supporting Ukraine. Watch this full report.

Advertisement
Advertisement