कहते हैं पेरिस के एफिल टावर को देखने के लिए जिगर चाहिए. कमजोर दिल वाले इस टावर की उंचाई को देखकर चक्कर खा सकते हैं. लेकिन दुनिया में दिलेरों की कमी नहीं हैं. टयाग खैरिस नाम के एक अलजीरियाई ने एफिल से छलांग लगा दी. इसके साथ ही खैरिस ने गिनिज बुक में नया कीर्तिमान रच दिया.