scorecardresearch
 
Advertisement

Kabul: मेरे छत पर ग‍िरे अमेर‍िकी प्लेन पर लटके Afghani, मकान माल‍िक ने बताया वाकया

Kabul: मेरे छत पर ग‍िरे अमेर‍िकी प्लेन पर लटके Afghani, मकान माल‍िक ने बताया वाकया

अफगानिस्तान पर तालिबानी कब्जे के बाद हालात तेजी से बिगड़ रहे हैं. राष्ट्रपति समेत दूसरे बड़े नेता देश से भाग चुके हैं और मुल्क की आवाज को तालिबान के खौफ में झोंक दिया गया है. बीते रविवार और सोमवार तालिबान के काबुल में घुसने के बाद पूरे देश में अफरा-तफरी मच गई. लोग किसी भी हाल में काबुल से भागना चाह रहे थे. इस दौरान काबुल से डरा देने वाली तस्वीरें सामने आईं. एक तरफ अफगानिस्तान से भागने के लिए लोग चलते प्लेन पर चढ़ने की कोशिश करते दिखे तो दूसरी ओर एक Video सामने आई जिसमे उड़ते प्लेन से कुछ लोग गिरते दिखाई दिए. म‍िलन शर्मा की इस रिपोर्ट में जानिए कौन थे वो लोग जो उड़ते प्लेन से गिरे और उसके बाद क्या हुआ.

Advertisement
Advertisement