scorecardresearch
 
Advertisement

Kabul Blast: America की Taliban को क्लीनचिट! Joe Biden के रुख पर उठे सवाल

Kabul Blast: America की Taliban को क्लीनचिट! Joe Biden के रुख पर उठे सवाल

काबुल धमाके की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट के खुरासान ग्रुप ने ली है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी हमले के लिए ISIS के खुरासन ग्रुप को जिम्मेदार ठहराया है. अमेरिका जब अफगानिस्तान छोड़कर लगभग जा चुका है तब वो ISIS के खिलाफ कार्रवाई कैसे करेगा? ओसामा बिन लादेन का सफाया करने के नाम पर उसने अफगानिस्तान में अपनी और नाटो की फौज उतार दी थी जो एक लाख से ऊपर चली गई थी. अब उसके महज 5 हजार सैनिक अमेरिका में हैं और वो भी तालिबान के भरोसे. शायद तभी बाइडेन तालिबान को क्लीन चिट देने पर मजबूर हैं.

The ISIS Khorasan group has taken the responsibility for the Kabul blast. US President Joe Biden has also blamed the Khorasan group of ISIS for the attack. And Biden has warned of action against the terrorist organization. Now the question is how will the US take action against ISIS when it has almost left Afghanistan? Watch this report.

Advertisement
Advertisement