scorecardresearch
 
Advertisement

Afghanistan Crisis: सोवियत संघ ने बनवाया था Kabul एयरपोर्ट, जान‍िए 1960 से अब तक की कहानी

Afghanistan Crisis: सोवियत संघ ने बनवाया था Kabul एयरपोर्ट, जान‍िए 1960 से अब तक की कहानी

काबुल का वही हामिद करजई इंटरनेशनल एयरपोर्ट जो इस वक़्त अफग़ानिस्तान के निकलने के बाद इकलौता रास्ता है. अब चूंकि रास्ता इकलौता है, तो मानों पूरा अफग़ान ही बस इसी रास्ते पर सिमट आया हो. क्योंकि जान बचाने का कोई रास्ता बचा ही नहीं है. पर ऐसा क्यों है? क्यों अफग़ान से निकलने का ये एयरपोर्ट ही इकलौता रास्ता है? क्यों अफगान में मौजूद तमाम देसी-विदेशी लोग इसी रास्ते का रुख कर रहे हैं? जब पूरे अफग़ान पर तालिबान का कब्ज़ा हो चुका है, तो फिर ये एयरपोर्ट तालिबान के कब्ज़े से बाहर कैसे है? कौन है जो इस वक़्त इस एयरपोर्ट की सुरक्षा कर रहा है? तो पूरी दुनिया की नज़र में अफ़ग़ान की जो जगह इस वक़्त सबसे ज़्यादा सुर्खियों में है, देखें उसी हामिद करजई इंटरनेशनल एयरपोर्ट की पूरी कहानी.

After Afghanistan's seizure by the Taliban, Hamid Karzai International Airport in Kabul is currently the only route to get evacuated. Now since the road is the only oneway as there is no way to save a life. But why is it so? Why is this airport the only way out of Afghanistan? Why are all the indigenous and foreign people present in Afghanistan taking this path? When the whole of Afghanistan has been occupied by the Taliban, then how is this airport out of the control of the Taliban? Who is currently guarding this airport? Watch the full story of the Hamid Karzai International Airport.

Advertisement
Advertisement