scorecardresearch
 
Advertisement

Kabul पर Air Strike को US ने माना 'दुखद गलती', मारे गए 10 निर्दोष

Kabul पर Air Strike को US ने माना 'दुखद गलती', मारे गए 10 निर्दोष

अमेरिका ने काबुल पर की गई एयर स्ट्राइक को अपनी गलती माना है. अमेरिकी रक्षा ने माफी मांगते हुए 29 अगस्त के हमले को दुखद गलती बताया और 10 निर्दोष लोगों के मारे जाने की बात कही. बता दें कि अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद 26 अगस्त को काबुल एयरपोर्ट पर आत्मघाती हमला हुआ था. इसमें 13 अमेरिकी सैनिकों समेत 200 से ज्यादा लोग मारे गए थे. आईएसआईएस-के ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी. हमले के बाद अमेरिका ने भी बदला लेने के लिए ड्रोन हमला किया था. अमेरिका ने दावा किया था कि इसमें काबुल हमले का मास्टमाइंड मारा गया. लेकिन अब इसे गलती मान लिया है. देखें

US Defence Secretary Lloyd J Austin III apologizes for the drone strike that killed 10 Afghan civilians in Kabul on August 29. Gen Frank Mckenzie, Commander of US Central Command says drone strike that killed 10 civilians in Kabul on August 29 was a "tragic mistake", extends "sincere and profound condolences" to the families of the victims. Watch video to know more.

Advertisement
Advertisement