भूकंप से आई तबाही के बाद नेपाल में कवरेज करना मीडिया के लिए भी बड़ी चुनौती बन गया है. काठमांडू में कांतिपुर टीवी ने अपना स्टूडियो टेंट में लगाया है. सड़क किनारे लगे टेंट से चैनल हर पल की खबर अपडेट कर रहा है.