scorecardresearch
 
Advertisement

Karachi Suicide Bomb Blast: मानव बम बनकर आई मह‍िला, बस के नजदीक आते ही खुद को उड़ाया

Karachi Suicide Bomb Blast: मानव बम बनकर आई मह‍िला, बस के नजदीक आते ही खुद को उड़ाया

पाक‍िस्तान के कराची से हैरान कर देने वाला वीड‍ियो सामने आया है. ज‍िसमें बुर्का पहनकर एक महिला आती है. चंद सेकेंड में ही एक यात्री बस वहां से गुजरती है और उसी वक्त ये महिला अपने आप को उड़ा लेती है. ये वारदात पाकिस्तान के समय के मुताबिक दोपहर में लगभग 1 बजकर 52 मिनट पर हुई. धमाके की चपेट में आई बस में 7 से 8 लोग सवार थे. धमाके में इसमें सवार तीन चीनी नागरिकों की भी मौत हो गई. ये तीनों लोग पाकिस्तान में टीचर के तौर पर काम करते थे. वहीं घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने ली है.

A shocking video has surfaced from Karachi, Pakistan. In the video, it can be seen that a woman comes wearing a burqa. Within a few seconds a passenger bus passes by and at the same time this woman blew herself up. Watch this video.

Advertisement
Advertisement