अफ्रीकी देश केन्या में टिड्डियों का भयानक हमले से परेशान किसान अब राहत की सांस ले सकेंगे. टिड्डियों के आने से किसान खुश हैं क्योंकि एक वैज्ञानिक संस्था ने किसानों से कहा कि तुम टिड्डियों को हमारे पास लाओ, हम उसके पैसे देंगे. ये संस्था इन टिड्डियों को मारकर प्रोटीन से भरपूर पशु आहार बना रही है. अब इस प्रक्रिया से किसान भी खुश, पशु आहार खरीदने वाले भी खुश और टिड्डियों से हुए नुकसान की थोड़ी भरपाई भी हो रही है. देखें वीडियो.