लंदन के साउथहॉल से एक चिंताजनक वीडियो आई है. इस वीडियो में एक गुरुद्वारे के बाहर खुलेआम खालिस्तानी झंडे लहरा रहे हैं. इस गुरुद्वारे की दीवारों पर जरनैल सिंह भिंडरा-वाला के बड़े-बड़े पोस्टर भी लगे हैं. लेकिन वहां पुलिस की तरफ से अब तक इसके खिलाफ़ कोई कार्रवाई नहीं की गई है. देखें रिपोर्ट.
A worrying video has come from Southall in London. In this video, Khalistani flags are being openly waved outside a gurudwara. There are also big posters of Jarnail Singh Bhindra-Wala on the walls of this gurudwara. But till now no action has been taken by the police there. Watch the full report.