निज्जर हत्याकांड को लेकर कनाडा में आज खालिस्तान समर्थकों ने भारतीय दूतावास के बाहर बड़े प्रदर्शन की तैयारी की है. इस प्रदर्शन को पाकिस्तानी बढ़ावा दे रहा है. कनाडा में रहकर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के अफसर इस प्रदर्शन में पाकिस्तानियों को भी शरीक कराने की कोशिशों में जुटी है. रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान इन प्रदर्शनकारियों के लिए धन भी मुहैया करा रहा है. देखें वीडियो.
Khalistan supporters have prepared for a big demonstration outside the Indian Embassy over Nijjar's murder in Canada today. The officers of the Pakistani intelligence agency ISI, living in Canada, are trying to get Pakistanis to participate in this demonstration. According to the report, Pakistan is also providing funds for these protesters. Watch video.