scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: खेरसन पर रूस का कब्जा...सामने आई पहली तस्वीर, यूक्रेन ने की पुष्टि

Russia-Ukraine War: खेरसन पर रूस का कब्जा...सामने आई पहली तस्वीर, यूक्रेन ने की पुष्टि

रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग का आज आठवां दिन है. रूस की सेना यूक्रेन की राजधानी कीव पर लगातार बमबारी कर रही है, मिसाइलें दाग रही है. इसके अलावा खेरसन शहर पर रूसी सेना का कब्जा हो गया है और खारकीव में भी उसके सैनिक पहुंच गए हैं. खेरसन से रूसी कब्जे की पहली तस्वीरें सामने आई है. आज यूक्रेन-रूस के बीच दूसरे दौर की मीटिंग होनी है. इसमें कुछ समाधान निकालने की उम्मीद जताई जा रही है, जिससे युद्ध रुके. आज सुबह अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपने संबोधन में कहा कि पुतिन ने यूक्रेन पर हमला करके बहुत बड़ी गलती की है.

Ukrainian officials have confirmed Russia's capture of the southern city of Kherson on day 8 of the invasion.After capturing Kherson, Russian warships are now heading towards Ukraine's Odessa. The United States has also warned that an attack on Odessa is imminent. As the Russia-Ukraine war entered its eighth day on Thursday, the Ukraine’s State Emergency Service has claimed that more than 2,000 civilians have died since the beginning of the Russian invasion.

Advertisement
Advertisement