बदतर दौर से गुजर रहे उत्तर कोरिया की जनता हताश, परेशान और बदहाल है. ऐसे में उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन ने अपनी आर्थिक विफलता के लिए माफी मांगकर जनता के जख्मों पर मरहम लगाने की कोशिश की है. उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन ने कहा है कि देश अब तक की सबसे बदतर चुनौतियों का सामना कर रहा है और आंतरिक एकता से हम इस चुनौती को पार कर लेंगे. सत्तारूढ़ पार्टी की कांग्रेस में देश के लिए नई आर्थिक नीति की घोषणा किए जाने की संभावना है. अपने परमाणु कार्यक्रमों के चलते पूरी दुनिया में अलग-थलग पड़ चुके उत्तर कोरिया की आर्थिक स्थिति इतनी खराब है कि खुद किम जोंग उन भी सकते में हैं. देखें खास कार्यक्रम, सुनीता राय के साथ.