पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ कोरिया के मार्शल किम जोंग उन के बारे में पिछले एक हफ्ते से एक खबर पूरी दुनिया में सुर्खियां बनी हुई हैं. ये खबर किम की मौत, किम की गंभीर बीमारी और किम के ब्रेन डेड होने के बारे में है. अलग-अलग खबरों में दावा किया जा रहा है कि किम जोंग उन की हालत बेहद नाज़ुक बनी हुई है. दुनिया के कुछ बड़े मीडिया हाउस ने तो ये तक खबर चला दी है कि दिल की बीमारी की वजह से हुई सर्जरी के बाद वो ब्रेन डेड हो चुके हैं. पर सवाल ये है कि क्या वाकई उत्तर कोरिया के मार्शल किम जोंग उन से जुड़ी ये खबरें सच हैं? या फिर कोरी अफ़वाह?