मुसलमानों के लिए मक्का के बाद मदीना की यह मस्जिद दूसरी सबसे बड़ी धर्मस्थल के तौर पर मानी जाती है. यह मस्जिद इस्लाम के आखिरी पैगंबर हजरत मुहम्मद ने 622 ईसवी ने बनाई थी. उसके बाद इसके तामीर में विस्तार हुआ. इस मस्जिद में एक साथ 6 से 10 लाख लोग नमाज पढ़ सकते हैं. हज के दौरान इस मस्जिद में एक साथ 10 लाख लोग नमाज अदा करते हैं. यहां पैगंबर हजरत मुहम्मद का दफन किया गया है.
Al Masjid an Nabawi is a mosque established and originally built by the Islamic prophet hazrat Muhammad. It was the third mosque built in the history of Islam and is now one of the largest mosques in the world. It is the second holiest site in Islam, after the Great Mosque in Mecca.