इजरायल और फिलिस्तीन के बीच ताजा टकराव की खबर है. अल-अक्सा मस्जिद पर इजरायल की कार्रवाई के बाद आतंकी संगठन हमास ने इजरायल पर रॉकेट से कई हमले किए. जवाब में इजरायल ने भी गाजा पट्टी में हमाल के मोर्चे को तबाह कर दिया. देखें पूरी खबर विस्तार से.
After Israel's action on the Al-Aqsa Mosque, the terrorist organization Hamas carried out several rocket attacks on Israel. In response, Israel also destroyed the front of Hamal in the Gaza Strip. Know what is the whole matter.