यूनाईटेड किंगडम में कोरोना को मात देने के लिए Corona Vaccine आ गई है. UK में अगले कुछ दिनों में आम लोगों को Corona Vaccine मिलने लगेगी. Pfizer-bioentech की Vaccine को UK सरकार ने इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है. ऐसे में अब ये Corona Vaccine UK में किसे और कब मिलेगी और किस तरह दी जाएगी, ऐसे सभी सवालों के जवाब जानिए.