scorecardresearch
 
Advertisement

सूडान से आखिर क्यों भारतीय नागरिकों को पड़ रहा है भागना? जान‍िए

सूडान से आखिर क्यों भारतीय नागरिकों को पड़ रहा है भागना? जान‍िए

सुडान उत्तर पूर्वी अफ्रीका का सबसे बड़ा देश है, जिसकी कुल आबादी है, लगभग साढ़े चार करोड़. और सुडान की सीमाएं कुल सात देशों से लगती हैं, जिनमें Egypt, Libya, चाड और साउथ सुडान जैसे देश प्रमुख हैं. 2011 में सुडान के अलग होने के बाद भी वहां की सत्ता पर नियंत्रण के लिए सुडान बार बार जलता रहा, और इस बार भी वहां कुछ नया नहीं हो रहा है.

Sudan is the largest country in North East Africa. Even after the separation of Sudan in 2011, Sudan kept burning to control the power there, and this time also nothing new is happening there.

Advertisement
Advertisement