scorecardresearch
 
Advertisement

आखिर Panjshir पर कब्जा क्यों नहीं कर पा रहे हैं तालिबानी? देखें रिपोर्ट

आखिर Panjshir पर कब्जा क्यों नहीं कर पा रहे हैं तालिबानी? देखें रिपोर्ट

पंजशीर अफगानिस्तान का सबसे छोटा सूबा है. मगर अब भी तालिबान के आगे नहीं झुका है. अहमद मसूद और अमरुल्लाह सालेह ने उसके खिलाफ झंडा बुलंद कर रखा है. फिलहाल तालिबान बातचीत से मामला सुलझाने की कोशिश कर रहा है. तालिबान पंजशीर के लड़ाकों से पार नहीं पा रहा है. पिछले तालिबान के शासन में भी पंजशीर आजाद रहा था. इससे पहले 1980 के दशक में सोवियतों ने कम से कम नौ बार पंजशीर पर कब्जे की कोशिश की. पैदल सेना के अलावा विमानों और हेलिकॉप्टर का सहारा भी लिया मगर हर बार नाकामी हाथ लगी थी. देखें ये वीडियो.

Panjshir is the smallest province of Afghanistan. But still not bowed down to the Taliban. Ahmed Masood and Amrullah Saleh have raised the flag against the Taliban from here. The Soviets attempted to capture Panjshir at least nine times in the 1980s but got failed every time. Watch this news for more details.

Advertisement
Advertisement