scorecardresearch
 
Advertisement

Kramatorsk Missile Attack: क्रैमेस्टोर्स्क रेलवे स्टेशन पर मिसाइल अटैक, देखें हमले की तस्वीरें

Kramatorsk Missile Attack: क्रैमेस्टोर्स्क रेलवे स्टेशन पर मिसाइल अटैक, देखें हमले की तस्वीरें

यूक्रेन रूस जंग का आज 45 वां दिन है. लगातार हमले तेज होते जा रहे हैं. रूसी बमबारी जारी है. डोनेत्स्क के क्रामातोर्स्क रेलवे स्टेशन पर भीषण मिसाइल हमला किया गया है. इसमें अबतक 52 लोगों की मौत हो चुकी है. 100 से ज्यादा लोग जख्मी हुए है. डोनेत्स्क के क्रामातोर्स्क रेलवे रेलवे स्टेशन पर दिल दहला देने वाली तस्वीरें सामने आई है. यहां हर तरफ तबाही मची है. खून के निशान है. जहां तहां शव बिखरे पड़े हैं. मारे गये लोगों को सामान भी बिखरा है. कुछ कारें भी हमले में तबाह हो गई. क्रामातोर्स्क रेलवे रेलवे स्टेशन रूस की दागी गई एक मिसाइल का हिस्सा भी पड़ा है. इसी मिसाइल से ये हमला किया गया. क्रामातोर्स्क रेलवे रेलवे स्टेशन पर हमले के पीछे रूस ने अपना हाथ होने से इनकार किया है. रूस का कहना है कि ये धमाका खुद यूक्रेन ने किया है. देखें

The head of the Donetsk Regional Administration, Pavel Kirilenko, said that the number of deaths in the Kramatorsk missile attack has risen to 52. The number of wounded people is now at 109.

Advertisement
Advertisement