यूक्रेन के क्रामाटोर्स्क रेलवे स्टेशन पर रूस ने दागे मिसाइल, 52 लोगों की मौत का दावा. रेलवे स्टेशन पर मिसाइल से हमले में 100 से ज्यादा लोगों के जख्मी होने की खबर. मिसाइल से हमले के बाद रेलवे स्टेशन पर चारों तरफ बिखरा दिखा यात्रियों का सामान, लाशों का भी अंबार. फ्रांस ने क्रामाटोर्स्क हमले की कड़ी निंदा की, कहा- रेलवे स्टेशन पर टारगेट मानवता के खिलाफ अपराध. रेलवे स्टेशन पर हमले को लेकर रूस का बयान, लोगों को शहर से बाहर जाने देने से रोकने के लिए यूक्रेनी सेना के मिसाइल डिविजन ने किया हमला. देखें वॉर अपडेट्स.
A missile hit a train station in eastern Ukraine where thousands had gathered Friday, killing at least 52 and wounding dozens more in an attack on a crowd of mostly women and children trying to flee a new, looming Russian offensive, Ukrainian authorities said. France said we strongly condemned Kramatorsk attack.