scorecardresearch
 
Advertisement

'ICBM पर चुप रहो', क्रेमल‍िन ने रूसी व‍िदेश मंत्रालय की प्रवक्ता को ICBM म‍िसाइल पर बोलने से रोका, Live Video हुआ लीक

'ICBM पर चुप रहो', क्रेमल‍िन ने रूसी व‍िदेश मंत्रालय की प्रवक्ता को ICBM म‍िसाइल पर बोलने से रोका, Live Video हुआ लीक

यूक्रेन ने दावा किया कि रूस ने यूक्रेन पर इंटरकंटिनेंटल बेलिस्टिक मिसाइल (ICBM) से हमला किया. रूस इस पर कुछ भी बोलने से इंकार कर रहा है. बड़ी बात ये है कि क्रेमलिन ने अपने विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता को इस बात की पुष्टि करने से मना कर दिया. लेकिन ये बातचीत लीक हो गई क्योंकि प्रवक्ता ने फ़ोन पर बात करते वक्त अपने माइक को ऑफ नहीं किया. हमारे पास इस बातचीत का पूरा वीडियो है.

Advertisement
Advertisement