scorecardresearch
 
Advertisement

Kyiv Ground Report: कीव की सड़कों पर हर जगह अवरोध, देखें रूसी फौज को रोकने के इंतजाम

Kyiv Ground Report: कीव की सड़कों पर हर जगह अवरोध, देखें रूसी फौज को रोकने के इंतजाम

रूस-यूक्रेन में अब तक भीषण युद्ध चल रहा था. लेकिन दोनों देशों के बीच तीसरे दौर की वार्ता से पहले यूक्रेन के चार शहरों में युद्ध विराम का ऐलान किया गया है. कीव भी उन शहरों में से है जहां सीजफायर हुआ है. आज कई दिनों के बाद कीव की सड़कों पर ज्यादा कारें दिखाई दी रही हैं. ज्यादा लोग अपने घरों से बाहर आये हैं. दुकानें खुली हैं और एटीएम के बाहर भीड़ भी दिखी है. सीजफायर के बावजूद कीव में रूसी सेना को रोकने और घेरने के लिए तमाम प्रबंध किये जा रहे हैं. कीव में चक्रव्यह रचा जा रहा है ताकि रूसी सैनिकों को बाहर निकलने का रास्ता न मिल सके. इस बीच कीव में कुछ हद तक शांति बहाल हुई है.

There was still a fierce war going on in Russia-Ukraine. But before the third round of talks between the two countries, a ceasefire has been announced in four cities of Ukraine including Kyiv. Today, after several days, more cars are seen on the streets of Kyiv. Watch this ground report.

Advertisement
Advertisement