scorecardresearch
 
Advertisement

Kyiv-Kharkiv तबाह, रूसी हमलों की जद में यूक्रेन के कई शहर, देखें युद्ध की ताजा अपडेट

Kyiv-Kharkiv तबाह, रूसी हमलों की जद में यूक्रेन के कई शहर, देखें युद्ध की ताजा अपडेट

यूक्रेन जंग के 17वें दिन रूस ने कीव को लेकर अपनी रणनीति को अचानक से नई धार दे दी है. कीव में आधी रात को ताबड़तोड़ हमले किए गए, कई मिसाइलें और रॉकेट कीव के ठिकानों को निशाना बनाकर छोड़ गए हैं. कीव के बाहरी इलाके सुलग रहे हैं, कई घर तबाह हो गए, आग की लपटें उठ रही हैं, धुएं का गुबार उठ रहा है. मिसाइल और बम गिरने से जमीन में बड़े बड़े गड्ढे हो गए हैं. कीव और खारकीव तो अब लगभग पूरी तरह तबाह हो चुका है, यूक्रेन के कई और शहर रूसी हमलों की जद में आ चुकी हैं. सिर्फ नाम ही बदल रहे हैं, हालात हर शहर में लगभग एक से ही हैं. कीव में रात भर हमलो के साइरन बजते रहे. देखें यूक्रेन के युद्धक्षेत्र से ग्राउंड रिपोर्ट.

On the 17th day of the Ukraine war, Russia has suddenly started its strategy regarding Kyiv. Many missiles and rockets have been fired in Kyiv. The outskirts of Kyiv are burning, many houses have been destroyed. Kyiv and Kharkiv are now almost completely destroyed. Watch ground reports from the battlefields of Ukraine.

Advertisement
Advertisement