दुनिया का सबसे ख़ूंख़ार आतंकवादी ओसामा बिन लादेन क्या अब भी ज़िंदा है? अमेरिका उसे चिराग़ लेकर ढूंढ रहा है लेकिन फ़िलहाल उसकी परछाई तक नहीं मिली. अमेरिकी फौज के ख़ुफिया दस्तावेज़ लीक होने के बाद ख़ुलासा हुआ है कि लादेन, 4 साल पहले पाकिस्तान में था.