अलकायदा के बाद दुनिया का दुश्मन नंबर दो है, लश्कर ए तैयबा. ये बात कह रहा है दुनिया का सुपरपावर अमेरिका. अमेरिकी सीनेट की सुरक्षा कमेटी ने कहा है कि अलकायदा के बाद दुनिया को सबसे ज्यादा खतरा लश्कर से है.