लश्कर तैयार कर रहा है अपनी नई कैबिनेट क्योंकि उसके टॉप चार कमांडर इस वक्त मुंबई हमले के सिलसिले में गिरफ्तार हैं. लश्कर ने अपने चार आतंकवादियों को प्रोमोट करके उन्हें कश्मीर में कोहराम मचाने की जिम्मेदारी सौंप दी है.