एयरफ्रांस के लापता हुए विमान ने अपने आखिरी 14 मिनट में भेजे थे 24 संदेश. विमान से भेजे गए इन इलेक्ट्रोनिक संदेशों की जांच में कई नई बातें सामने आई है. जांच से ये साबित हो गया है कि पायलट ने विमान में सवार 228 जिंदगियों को बचाने के लिए काफी जद्दोजहद की थी.