पाकिस्तान में दोपहर की नमाज के बाद नेशनल असेंबली की कार्यवाही शुरू होगी. इस बीच खबर आई कि पाकिस्तान में अविश्वास प्रस्ताव पर सरकार-विपक्ष में बातचीत फेल हो गयी है. विपक्ष वोटिंग पर अड़ा हुआ है जबकि सरकार की शर्त है कि इंटरनेशनल साजिश पर पहले बहस हो. इस बीच विपक्ष की तरफ से इमरान खान के लिए आखिरी गेंद लायी गई है. अपने खिलाफ लाये गए नो कॉन्फिडेंस मोशन पर इमरान खान ने कहा था कि वो आखिरी बॉल पर खेलेंगे. उनके इसी बयान पर तंज कसते हुए विपक्ष एक लास्ट बॉल लेकर आया है, जिसपर लिखा है - गो नियाजी. देखें पूरी खबर.
A last ball has been brought for Imran Khan from the opposition side in Pakistan. On the No-Confidence Motion, Imran Khan had said that he would play till the last ball. Taking a jibe at this, the opposition has brought a last ball, on which it is written - Go, Niazi. Watch the full news.