scorecardresearch
 
Advertisement

Pakistan: इमरान खान की पार्टी की नेता और पाकिस्तान के राष्ट्रपति की बातचीत वायरल, देखें

Pakistan: इमरान खान की पार्टी की नेता और पाकिस्तान के राष्ट्रपति की बातचीत वायरल, देखें

इमरान खान की पार्टी PTI की नेता यास्मीन राशिद का एक ऑडियो लीक हुआ है. ये यास्मीन राशिद और पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी के बीच हुई बातचीत का ऑडिया है. इसमें यास्मीन राष्ट्रपति से कह रही हैं कि वो इमरान से बातचीत करें और लाहौर में हो रही हिंसा को खत्म कराएं. यास्मीन ने इस ऑडियो की पुष्टि की है.

An audio of Imran Khan's party PTI leader Yasmin Rashid has been leaked. This is the audio of the conversation between Yasmin Rashid and the President of Pakistan Arif Alvi. Yasmin has confirmed this audio.

Advertisement
Advertisement