अमेरिका में हुआ एक तेंदुए के दांत का ऑपरेशन. अमेरिका के यूटा प्रांत के अमूर ज़ू के इस तेंदुए के दांत में चोट लग गई थी. इसके बाद दो ही तरीक़े बचते थे. या तो उसके दांत उखाड़े जाते या फिर उसका होता रूट कनाल. आख़िर में ज़ू के डॉक्टरों ने तय किया कि तेंदुए के ज़ख़्मी दांत का होगा रूट कनाल. ज़ू के एनिमल हॉस्पिटल में ये पहला मौक़ा था जब किसी तेंदुए का रूट कनाल होने जा रहा था.