अफगानिस्तान से अमेरिका के जाने के बाद अब सारी निगाहें वहां की नई सरकार पर टिक गई हैं. तालिबान ने संकेत दिया है कि अगले एक दो दिनों में नई सरकार का ऐलान हो सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तालिबान की नई सरकार का मुखिया सुप्रीम लीडर होगा. हेबातुल्लाह अखुंदजदा का नाम सुप्रीम लीडर के रूप में सामने आ रहा है. सुप्रीम लीडर के नीचे राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री काम करेंगे. देखें तालिबान राज में काबुल का आम जीवन कैसा है, लोग महंगाई से परेशान हैं. अपने घर का सामान बेचने को मजबूर हैं. काबुल के बाजारों में खरीददारों से ज्यादा दुकानदार नजर आते है. देखें
Taliban is all set to announce its new government, Mullah Baradar the presidential face for the Taliban is currently in Kabul. Taliban's supreme head Haibatullah Akhunzada has chaired a 3-day meeting to finalise the government formation. Know how is life in Afghanistan under Taliban rule.