अमेरिका ने तो ऐलान कर दिया कि उसने अपने 13 सैनिकों की मौत का बदला ले लिया और वो जल्द ही अफगानिस्तान से पूरी तरह निकल जाएगा. लेकिन उन अफगान नागरिकों का क्या होगा जो अपने ही देश में अनाथ होकर रह गये हैं और अन्य देशों के आगे गिड़गिड़ा रहे हैं. कई देशों ने अफगान नागरिकों को अपने यहां पनाह देने की सहमति दी है. अफगानिस्तान के पड़ोसी देश ताजिकिस्तान ने एक लाख अफगान शरणार्थियों को अपने यहां पनाह देने का फैसला किया है. ब्रिटेन ने बीस हजार अफगान शरणार्थियों को शरण देने का फैसला किया है. इस रिपोर्ट में देखें कौन सा देश कितने अफ़गान नागरिकों को दे रहा पनाह.
The Taliban have now taken control over the majority of areas in Afghanistan including the capital and the largest city- Kabul. Fearing Taliban rule, Afghan citizens are now trying to flee the country. But where will they go? In this report, see which countries are accepting Afghan refugees.