scorecardresearch
 
Advertisement

Loudspeaker Controversy: लाउडस्पीकर से अजान पर दुनिया भर में कितनी पाबंदियां? जानें

Loudspeaker Controversy: लाउडस्पीकर से अजान पर दुनिया भर में कितनी पाबंदियां? जानें

भारत में इस समय लाउडस्पीकर पर अजान का मुद्दा गरम है. बीजेपी और हिन्दू परिषद् के सदस्य लाउडस्पीकर पर अजान को बैन की मांग कर रहे हैं जबकि कुछ लोग लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा का पाठ करने की इजाजत मांग रहे हैं. ये मुद्दा धर्म के साथ साथ सियासत से भी जुड़ा हुआ है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि मुस्लिम बाहुल्य देश इंडोनेशिया में लाउडस्पीकर पर अजान बैन है. वातावरण के ध्वनि प्रदूषण और लोगों की परेशानी को देखते हुए लाउडस्पीकर पर अजान की इजाजत नहीं है. ऐसे ही कुछ देशों में लाउडस्पीकर की आवाज को न्यूनतम रखने के आदेश हैं. जानें अलग-अलग देशों के रूल्स.

Azaan on loudspeakers controversy is going on in India. But do you know that azaan on loudspeakers is not allowed in Indonesia, due to the noise pollution of the environment and the problems of the people? In some such countries, there are orders to keep the loudspeaker sound to a minimum. Know the rules of different countries.

Advertisement
Advertisement