लिट्टे चीफ प्रभाकरण के बेटे चार्ल्स एंटनी के मारे जाने की खबर है. श्रीलंकाई सेना ने दावा किया है कि उसे एक लाश मिली है जो प्रभाकरण के बेटे एंटनी की हो सकती है. सेना का कहना है कि उसे तीन और लाशें मिली हैं और उसे शक है कि इसमें एक प्रभाकरण की हो सकती है.