श्रीलंका सरकार की माने तो यहां हालात काबू में हैं. 30 साल पुराना लिट्टे खात्मे की कगार पर है. लिट्टे सरगना प्रभाकरन घिर चुका है. जंग बस खत्म ही होने वाली है. ये दावा है श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे का.