scorecardresearch
 
Advertisement

Iran Protest: कौन है महसा अमिनी, ज‍िसकी मौत के बाद आमने-सामने महिलाएं और ईरान सरकार

Iran Protest: कौन है महसा अमिनी, ज‍िसकी मौत के बाद आमने-सामने महिलाएं और ईरान सरकार

ईरान महिलाओं पर अत्याचार के लिए कुख्यात देश है. वहां महिलाओं से हर पल भेदभाव होता है. इसी भेदभाव के खिलाफ ईरान की महिलाएं क्रांति की दस्तक दे रही हैं. शरिया से चलने वाले ईरान में महिलाओं ने अपने हिजाब उतारकर फेंक दिए हैं. वो अपने बाल काट कर सरकार को चुनौती दे रही हैं. उसके खिलाफ गुस्सा निकाल रही हैं लेकिन सवाल ये है कि जिस ईरान में सरकार की इच्छा के बगैर पत्ता भी न हिलता हो, जहां की महिलाएं बंदिशों के पहाड़ तले दबी हों वहां पर ऐसा क्या हुआ कि महिलाएं सीधे सरकार को चुनौती दे रही हैं.

The death of young Kurdish woman Mahsa Amini has sparked protests in Iran. Videos during Amini's funeral in Iran showed women protesting with their headscarves in their hands and shouting anti-government slogans.

Advertisement
Advertisement