ओबामा की निजी जिंदगी के कई रंग है. बराक का मतलब होता है वह शख्स, जिसे ऊपरवाले का आशीर्वाद हासिल है. वे जेब में बजरंग बली की मूर्ति भी रखते हैं. स्पाइडरमैन व मुक्केबाजी उन्हें बेहद पसंद है. उन्होंने आइसक्रीम की दुकान में भी काम किया है.