एक बड़ा सा ग्लेशियर टूट कर आ गिरा झील में. ग्लेशियर इतना बड़ा था कि झील से उठी सुनामी जैसी 23 मीटर ऊंची लहर, और मचा गई तबाही. ये खौफनाक घटना है पेरू के उत्तरी अंकाश इलाके की पहाड़ियों की. ग्लेशियर टूटने से झीले में उठी लहर और लाखों टन कीचड़ जब पहाड़ी से नीचे खिसका तो कईं घरों को अपनी चपेट में ले गया.