scorecardresearch
 
Advertisement

Bangladesh: बांग्लादेश में फिर निशाने पर अल्पसंख्यक हिंदू, कई घरों में लगाई आग, मंदिरों पर भी पथराव

Bangladesh: बांग्लादेश में फिर निशाने पर अल्पसंख्यक हिंदू, कई घरों में लगाई आग, मंदिरों पर भी पथराव

बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू एक बार फिर कट्टरपंथियों के निशाने पर हैं. फेसबुक पर धार्मिक पोस्ट करने से भड़के कट्टरपंथियों ने पोस्ट करने वाले युवक के घर को आग के हवाले कर दिया. इतना ही नहीं, बवाल बढ़ने के बाद भीड़ ने एक मंदिर और अन्य हिंदुओं के घरों को भी निशाना बनाया. दरअसल, घटना नरैल जिले के लोहागरा गांव की है. स्थानीय पुलिस स्टेशन के निरीक्षक हरन चंद्र पॉल ने बताया कि घटना शुक्रवार शाम की है. दिघोलिया गांव में कई घरों में तोड़फोड़ करने वाली भीड़ ने एक घर को आग के हवाले भी कर दिया. हमलावरों ने एक मंदिर पर पथराव भी किया. देखें ये रिपोर्ट.

Minority Hindus in Bangladesh are once again the target of fundamentalists. Angered by the religious posting on Facebook, the fundamentalists set the house on fire. After increasing the ruckus, the mob also targeted a temple and houses of other Hindus. The incident took place at Lohagra village of Narail district.

Advertisement
Advertisement