रूस-यूक्रेन जंग में मारियूपोल शहर बुरी तरह तबाह हो गया है. मारियूपोल में लड़ाई और तेज हो गई है. कई इलाकों में बमबारी हो रही है. इस समय रूसी सेना का मारियूपोल पर पूरी तरह कब्जा हो चुका है, ऐसे में वहां मौजूद नागरिकों की सुरक्षा बड़ी चुनौती बन गई है. लोग जान बचाने के लिए बेसमेंट और बंकरों का सहारा ले रहे हैं. सैटेलाइट तस्वीरों से खुलासा हुआ है कि रूसी सैनिक यूक्रेन के पूर्व और दक्षिण में तेजी से तैनाती लेते दिख रहे हैं. अब मारियूपोल पोर्ट पर भी रूस ने कब्जा कर लिया है. देखें ये वीडियो.
The city of Mariupol has been devastated due to ongoing war. The Russian attacks in Mariupol have intensified. People are resorting to basements and bunkers to save their lives. Now Russia has also occupied Mariupol Port. Watch this video.