पाकिस्तान के सियासी उठापटक का आज फाइनल रिजल्ट वाला दिन है. इमरान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर आज फैसला हो जाएगा. साथ ही ये तस्वीर भी साफ हो जाएगी कि मुल्क की बागडोर किसके हाथ में होगी और इमरान का फ्यूचर प्लान क्या होगा. भारतीय समयानुसार सुबह 11 बजे नेशनल एसेंबली में कार्यवाही शुरू होगी. शुक्रवार को जनता को संबोधित करते हुए भी इमरान खान ने भारत की तारीफ की. इस पर पाकिस्तान मुस्लिम लीग की नेता मरियम नवाज शरीफ ने पीएम इमरान खान पर निशाना साधा है. देखें
After Imran Khan praised India during his address hours before a no-confidence vote, former Pakistan Prime Minister's daughter Maryam Nawaz told him to leave Pakistan and move to India.