जम्मू कश्मीर में सेना अब एक एक आतंकवादी को चुन चुनकर मार रही है. ऑपरेशन ऑलआउट आतंक के खिलाफ कहर बनकर टूट रहा है. 6 नवंबर को भी पुलवामा में सुरक्षाबलों ने जैश ए मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर के भांजे तल्हा रशीद को ढेर किया था. अब अपने भांजे की मौत के गम में मसूद अजहर भी आंसू बहा रहा है.