scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: रूस यूक्रेन के बीच न जंग थम रही न ही तबाही, दंश झेल रहे आम नागरिक

Russia-Ukraine War: रूस यूक्रेन के बीच न जंग थम रही न ही तबाही, दंश झेल रहे आम नागरिक

Russia-Ukraine War: रूस यूक्रेन की जंग को 10 दिन हो गए हैं लेकिन ना जंग थमने का नाम ले रही है और ना ही तबाही. वक्त के साथ रूस के हमले तेज हो रहे हैं. आज एक बार फिर यूक्रेन के शहरों में धमाकों की गूंज सुनाई दी है जहां दिन भर दोनों सेनाओं के बीच संघर्ष देखने को मिला है. यूक्रेन के शहरों में रूसी सैनिक तबाही मचा रहे हैं. कीव, खारकीव, ओडेसा के साथ ही सूमी में रूसी सेना के ताबड़तोड़ हमले जारी है. कीव की ओर रूसी सेना बढ़ रही है तो कीव से सटा इरपिन धमाकों में तबाह हो रहा है. देखें वीडियो.

Russia- Ukraine War: Russia's invasion has seen massive destruction of Ukraine's cities and taken thousands of lives of soldiers and civilians on both sides. Watch this video to know the damage to Russia and Ukraine in this war.

Advertisement
Advertisement