Japan Earthquake: जापान के उत्तर पूर्वी इलाके में जबरदस्त भूकंप आया है. रिक्टर स्केल पर 7.3 तीव्रता से आए भूकंप से बड़ी -बड़ी इमारतें हिलने लगी हैं. भूकंप में अब तक 2 की मौत हो चुकी है और 88 लोग घायल हो चुके हैं. तटीय इलाकों के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की गई है. भूकंप के बाद फुकुशीमा शहर में बिजली चली गई. भूकंप के झटके टोकियो तक महसूस किए गए. जापान के मौसम विभाग ने सुनामी की चेतावनी जारी की है. इस बार आया भूकंप सामान्य से कहीं ज्यादा है. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.3 मापी गई थी. रात 8.06 बजे (जापान में 11.30) आए भूकंप का केंद्र टोक्यो से 297 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में बताया गया.
A powerful 7.3 magnitude earthquake struck off the coast of Fukushima in northern Japan on Wednesday night, smashing furniture, knocking out power and killing four people. A small tsunami also reached shore, but the low-risk advisory was lifted by Thursday morning.